BJPLatestNewsझारखण्डराजनीतिसरायकेला

गालुडीह में पीएम मोदी ने किया एकलव्य विद्यालय का ऑन लाइन शिलान्यास,कार्यक्रम स्थल व्याप्त अव्यवस्था से लोगों ने जताई नराजगी

कुचाई: (पंकज महतो)- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हजारीबाग से कुचाई के गालुडीह में बनने वाले एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का ऑन लाइन शिलान्यास किया.

इधर कार्यक्रम स्थल पर जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा,जिप सदस्य जींगी हेंब्रम,आईटीडीए परियोजना निदेशक आशीष अग्रवाल, बीडीओ साधु चरण देवगम,अनुप सिंहदेव,राम सोय, लुबुराम सोय,मंगल सिंह मुंडा,सत्येंद्र कुम्हार, मंगल सिंह मुंडा, बबलू सोय, डुमू गोप आदि उपस्थित थे.उक्त योजना को जनजातीय मामलों के तत्काकालिन कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा ने स्वीकृति दी थी.

इस स्कूल में कक्षा छठी से 12 वीं तक की पढ़ाई होगी.जिसमें अजजा श्रेणी के 240 छात्र व 240 छात्रायें पढ़ाई करेंगे.भारत सरकार द्वारा शुरु की गयी इस स्कूल से जनजातीय छात्रों के लिए बेहतर बुनियादी सुविधाएं बनाने में मदद मिलेगी.बताया गया कि स्कूल भवन के निर्माण पर करीब 28 करोड़ की लागत आयेगी.परंतु योजना से संबंधित प्राक्कलन राशि नहीं लिखे रहने पर भी लोगों सवाल खडे किये. बताया गया कि अगले दो वर्षों में इस विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा. स्थानीय लोगों ने योजना से संबंधित डिस्प्ले बोर्ड लगाने की मांग की. कार्यक्रम स्थल पर लगाये बोर्ड पर गांव का नाम नहीं रहने को लेकर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की. कार्यक्रम स्थल पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कुचाई लिखा गया था.इस पर योजना बोर्ड में गांव का नाम लिखवाने का आश्वासन दिया.कार्यक्रम स्थल पर अव्यवस्था के कारण पहुंचे लोगों को परेशानी हुई.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *