LatestNewsNews post

नीमडीह के झिमड़ी गांव में भाजपा नेता विनोद राय के प्रयासों से 500 मीटर कच्ची सड़क का निर्माण

Report shivnath Mahato 

आज नीमडीह के झिमड़ी गांव में कृष्णा महतो के घर से कामदेव प्रमाणिक के घर तक लगभग 500 मीटर की कच्ची सड़क, जो तलाबनुमा गड्ढों से भरी हुई थी, भाजपा नेता सह युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद राय के व्यक्तिगत प्रयासों से मोरम, मिट्टी, गिट्टी और राबिस डालकर बनवाई गई। इस सड़क के खराब हालत के कारण सैकड़ों लोगों के लिए आवागमन बेहद कठिन हो गया था, खासकर स्कूली बच्चों की वैन इस सड़क पर प्रवेश नहीं कर पा रही थी।

 

गांव के लोगों ने भी इस निर्माण कार्य में श्रमदान कर महत्वपूर्ण योगदान दिया। गांववासियों का कहना है कि इस सड़क में इतने गहरे गड्ढे थे कि बच्चों के लिए स्कूल जाना मुश्किल हो गया था और गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई थी। विनोद राय के प्रयासों से अब इस सड़क पर आसानी से आवागमन हो सकेगा और स्कूली बच्चों को भी सुविधा प्राप्त होगी।

यह कार्य ग्रामीणों के सहयोग और भाजपा नेता विनोद राय के प्रतिबद्धता के परिणामस्वरूप संभव हो पाया है। इस सड़क के बनने से अब सैकड़ों ग्रामीणों को राहत मिली है और उनका दैनिक जीवन सामान्य हो सकेगा।

 

मौके पे आनंद प्रामाणिक, बलराम महतो, उत्तम प्रमाणिक, दीपक महतो, बासुदेव महतो, सरूप महतो एवं गणेश महतो आदि उपस्थित रहे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *