भिलाईपहाड़ी दुर्गा पूजा पंडाल का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्घाटन
ईचागढ़: Shivnath Mahato जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत एनएच 33 के किनारे स्थित भिलाईपहाड़ी हाट मैदान में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल का महाषष्ठी के मौके पर राज्य के जल संसाधन व उच्च शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने फीता काट कर और दीप प्रज्जवलित कर किया ।
इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में त्रिवेणी अर्थ मूवर्स के मेंटर ए कार्तिकेन, सीसीआई के एमडी हरविंदर सिंह, अटलांटिक आइस के एमडी प्रवीण कुमार , समाजसेवी नीलकमल पांडेय एवम जिला पार्षद प्रभावती दत्ता थे । मौके पर पूजा समिति के महासचिव सह पूर्व जिला पार्षद पिंटू दत्ता ने कहा कि महाषष्ठी से महानवमी तक प्रत्येक रात्रि सांस्कृतिक व धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। साथ ही महासप्तमी से महानवमी तक श्रद्धालुओं के बीच प्रत्येक दिन महाभोग का वितरण भी किया जाएगा। महाषष्ठी के दिन पूजा पंडाल के उद्घाटन के मौके पर 9 अक्टूबर को कोलकाता के कलाकारों द्वारा ऑर्केस्ट्रा का भव्य आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों ने अपने आकर्षक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया और भरपूर मनोरंजन किया । वहीं 10 अक्टूबर को मेंदनीपुर के कलाकारों द्वारा बाउल संगीत व डांस धमाका का आयोजन किया जायेगा और 11 अक्टूबर को कोलकाता के कलाकारों द्वारा बांग्ला जात्रा रांगा माटीर राजकुमार का मंचन एवं 12 अक्टूबर को कोलकाता के लोक कलाकारों द्वारा लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा महासप्तमी से महानवमी तक प्रत्येक शाम 5.30 बजे से भजन संध्या कार्यक्रम होगा। पिंटू दत्ता ने बताया कि पूजा कार्यक्रम को लेकर के कमेटी के अध्यक्ष घासीराम सिंह व सभी पदाधिकारियों के नेतृत्व में पूजा कमेटी की ओर से व्यापक तैयारियां की गई है। दशहरा उत्सव को सफल बनाने में पूजा कमेटी सहित भिलाई पहाड़ी के समस्त लोगों की अहम योगदान निभा रहे हैं ।मंत्री को मंच पर चढ़ते ही मूसलाधार बारिश हुई ।भिलाई पहाड़ी दुर्गा पंडाल के उद्घाटन समारोह सम्पन्न होने के बाद मंत्री राम दास सोरन ने जैसे ही मंच पर अपने सम्बोधन के लिए बैठे , इंद्र भगवान ने खुश होकर मुशलाधार बारिश करने शुरू कर दिया । पूजा कमेटी की ओर से अध्यक्ष घासीराम सिंह एवम महासचिव पिंटू दत्ता ने मंत्री को पुष्प गुच्छ देकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।