LatestNewsNews postझारखण्डसरायकेला

उत्पाद विभाग की टीम ने सरायकेला ज़िला अंतर्गत गम्हारिया प्रखंड के छोटा गम्हरिया के दो घरों में चल रहे अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

सरायकेला:- शुक्रवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर छोटा गम्हरिया के बाल्मीकि नगर स्थित दो घरों में संचालित हो रहे मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। उन घरों से विभाग द्वारा दो ट्रक अवैध नकली शराब बनाने के समान बरामद किए हैं। वहां से टीम द्वारा 17 ड्रम स्प्रिट, विदेशी शराब के नकली स्टीकर, सैकड़ो नए ढक्कन, नकली शराब, क्यूआर कोड बनाने वाली मशीन एवं पैकिंग और सीलिंग मशीन आदि बरामद किया गया।

जिन घरों में कार्रवाई की गई है उनमें एक घर के बाहर मीरा सदन एवं दूसरे घर के बाहर भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आरएभी एजुकेशनल ट्रस्ट के अधीन झारखंड आईटीआई का बोर्ड लगा पाया गया है। इस बावत जानकारी देते हुए आदित्यपुर अंचल के उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर लगातार इस प्रकार की छापामारी की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी। उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *