सुखराम हेम्ब्रम ने फुटबॉल को किक मारकर खेल का शुभारंभ किया
खिलाड़ी खेल के माध्यम से भविष्य संवार सकते हैं: सुखराम हेम्ब्रम
नीमडीह shivnath Mahato प्रखण्ड अंतर्गत पांरकीडीह सिद्धू कान्हु फुटबॉल मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि ईचागढ़ विधानसभा के लोकप्रिय समाजसेवी झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम जी उपस्थित हुए।
मुख्य अतिथि सुखराम हेम्ब्रम ने फुटबॉल को किक मारकर मैच का उद्घाटन किए। तत्पश्चात कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि को गमछा वह बुके देकर स्वागत किया। वहीं मुख्य अतिथि ने खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त कर प्रतिभागी टीम व खिलाड़ी को संबोधित करते हुए कहा खिलाड़ी खेल भावना से खेलें।
अनुशासन में रहकर खेलने से सफलता अवश्य मिलेगी। खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं खिलाड़ी खेल के माध्यम से भी अपने भविष्य को संवार सकते हैं। इस मौके पर मांझी बाबा मंगल हांसदा,नरेश हेम्ब्रम, विश्वनाथ मंडल, चैतन हेम्ब्रम, प्रकाश माडी॔, अंगद सिंह, फुलचांद हेम्ब्रम,दिनू माडी॔, मंटु राजवार, शैलेन्द्र माडी॔,हाड़ीराम सोरेन, भास्कर टुडू एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।