FoodNewsझारखण्डराजनीति

Jamshedpur-Makar Sankranti-JBKSS-मकर संक्रांति पर उमड़ा जनसैलाब, टूसू पर्व की अवसर पर दोमुहानी नदी घाट पर JBKSS सदस्यों ने किया गुड पीठा, चाय का वितरण

जमशेदपुर : मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार की सुबह सोनारी दोमुहानी नदी घाट पर जन सैलाब उमड़ पड़ा. अहले सुबह से ही हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु मकर स्नान के लिए पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई. आपको बता दें कि सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के बाद मकर स्नान करने की सदियों से परंपरा है.

इस दिन सूर्योदय से पहले नदी घाटों, संगम और जलाशयों में लोग स्नान करने पहुंचते हैं आदिवासी-मूलवासी स्नान करने के बाद मकर में बनाई विशेष गुड पिठा, गुड-तिल की लड्डू दान- पुण्य कर दिन की शुरुआत करते हैं.देशभर में मकर स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में ख़ास उत्साह देखी जाती है. इसके साथ ही नये साल से सारे पुनीत कार्यों का शुभारंभ भी हो जाता है.

झारखंड में मकर स्नान की विशेष महत्ता होती है. इसे यहां टुसू स्नान के रूप में जाना जाता है. इसके साथ ही एक हफ्ते तक चलने वाला टुसू मेला का भी शुभारंभ होती है.


दोमुहानी घाट पर इस वर्ष JBKSS के बैनर तले मकर स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं के बीच गुड पीठा और चाय का वितरण किया गया। जिसमे मुख्य रूप से JBKSS सक्रिय सदस्य पबीर महतो एवं देवदीप महतो, जयप्रकाश महतो, काकुली महतो, बबलू महतो, अनित महतो, चंपा महतो,लक्ष्मी महतो समेत कई लोग उपस्थित रहे

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *