बड़ाबाम्बो गांव में ओड़िया नाटक का हुआ मंचन,विधायक दशरथ गागराई हुए शामिल
खरसावां(पंकज महतो):- खरसावां प्रखंड अंतर्गत जोरडीहा पंचायत के बड़ाबाम्बो गांव में श्री-श्री तरुण लक्ष्मी पूजा समिति की ओर से ओड़िया नाटक का आयोजन किया गया.
बालेश्वर से आये कलाकारों ने ‘ओजोड़ा राती रे,ओजोड़ा साथी’ नामक ओड़िया नाटक प्रस्तुत किया.इस दौरान कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया.कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि नाट्य संस्थाएं हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग है.
नाटकों के माध्यम से हमें नई सीख मिलती है.कला संस्कृति व परंपरा ही हमारी पहचान है.इसे सशक्त बनाने के लिए समाज के हर व्यक्ति को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी.वही नाटक से पहले कलाकारों ने अपने गीत एवं संगीत के माध्यम से समां बांध दिया.इस दौरान नाटक देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे.मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप,प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा प्रधान,सानगी हेम्ब्रम,अभिमन्यु नायक,महेंद्र नायक,मांगीलाल पुरती,विश्वामित्र महतो,दशरथ महतो,पंचु प्रधान,नीलकमल नायक समेत काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.