ईचागढ़ विधानसभा के 340 बूथ पर आजसू पार्टी का बूथ सम्मेलन संपन्न, कार्यकर्ताओं ने लिया जीत का संकल्प
आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के निर्देश पर रविवार को ईचागढ़ विधानसभा में आजसू पार्टी का बूथ सम्मेलन आयोजन हुआ। एक ही दिन में एकसाथ ईचागढ़ विधानसभा के 340 बूथ पर सम्मेलन आयोजित किया गया।
इस दौरान सभी बूथ पर वहां के पदाधिकारी, प्रभारी, कार्यकर्ता, महिला पदाधिकारी, चुल्हा प्रमुख शामिल हुए और ईचागढ़ सीट पर जीत हासिल करने का संकल्प लिया। बूथ सम्मेलन के तहत एनडीए समर्थित आजसू पार्टी के उम्मीदवार हरेलाल महतो स्वयं चिलगु के बूथ संख्या 297 व 298 के सम्मेलन में शामिल हुए।
मौके पर हरेलाल महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता के बीच जाएं और हमारे आंदोलन व जनसेवा के कार्यों के नाम पर वोट मांगें। उन्होंने कहा कि जनता हेमंत सरकार की नाकामी और हमारे काम करने का तरीका देख रही हैं। हमने विपक्ष में रहकर काम किया है और हेमंत सरकार सत्ता में रहकर भी काम नहीं किया है।
हरेलाल महतो ने कहा ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पांच – पांच निशुल्क एम्बुलेंस, निशुल्क पेयजल टैंकर, खेलकूद, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में निजी स्तर से जो काम किए, उसके नाम पर जनता से वोट मांगेंगे। वहीं, आजसू के विधानसभा प्रभारी सुनील सिंह ने ईचागढ़ प्रखंड में मोर्चा संभाला है। सुनील सिंह के नेतृत्व में ईचागढ़ प्रखंड के हरतालडीह,पूड़ीहेसा, हाड़ात, आदारडीह, बारदाडीह, चोगा, सोड़ो, पिलीद, विष्ठाटांड़ आदि गांव में बूथ सम्मेलन संपन्न हुआ।