चंपई सोरेन को बड़ा झटका, अत्यंत करीबी लालटू महतो ने छोड़ा साथ थामा झामुमो का दामन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया झामुमो परिवार में स्वागत
चंपई दा ने खुद सिखाया भाजपा जैसे आदिवासी मूलवासी विरोधी पार्टी से दूर रहना हैं आज अपनी काली कमाई बचाने के लिए उसी पार्टी में शामिल हो गए मुझे दुख हुआ इसलिए मैं उनके साथ ना जाकर झारखंड की हित में काम करने वाले हेमंत के हाथ को मजबूत करने का निर्णय लिया –कुड़मी सेना केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो
सरायकेला– चंपई सोरेन के अत्यंत करीबी माने जाने वाले लालटू महतो ने उनका साथ छोड़कर झामुमो का दामन थाम लिया. बीते दिन हेमंत सोरेन ने उनके आवास में श्री महतो को गले में पट्टा डालकर झामुमो परिवार में स्वागत किया.
बता दे कि लालटू महतो कुडमी समाज के बड़े नेता के रूप में जाने जाते हैं. लाल्टू महतो ने कुडमि समाज के बड़े बड़े रेल टेका डहर छेका, दिल्ली हुड़का जाम जैसे बड़े पैमाने पर आंदोलन किया है, और कुडमी समाज को एकजुट करने में सफल रहे है।
चंपई सोरेन को गुरु का दर्जा दिया उसी ने धोका किया, अंदर अंदर में आदिवासी मूलवाशी को तोड़ने का काम किया- श्री महतो
झामुमो में शामिल होने के बाद श्री महतो ने कहा आदित्यपुर इमली चोक फुटबॉल मैदान में करम परब, दुर्ग पूजा, डहरे टूसू जैसे बड़े बड़े जगह पर चंपई सोरेन को मैंने मुख्य अतिथि के रूप में दर्जा दिया। हमेसा से व संदेश देते रहे की भाजपा जैसे गद्दार पार्टी से दूर रहना चाहिए। भाजपा हिंदू मुसलमान आदिवासी मूलवाशी को लड़ाने का काम करती है आज उसी पार्टी में जा कर बैठ गए। उनके पार्टी से जाते ही कई चीज़ें उजागर हुई किस तरह व कुड़मी समाज हितेशी होने का ढोंग करते थे और अंदर अंदर में आदिवासी मूलवाशी को तोड़ने और लड़ाने का काम करते थे। हेमंत सरकार झारखंड के हित में झारखंडियाँ की जनभावना के मुताबिक काम कर रही है और यही एक मात्र पार्टी है जो झारखंड की माँगो को पूरा कर सकती है चाहे व 1932 का मुद्दा हो या नियोजन नीति का। इस बार जनता जान चुकी है पुनः हेमंत सरकार की जीत होगी और झारखंड और मजबूत होगा।