झामुमो का दाव कहीं ना पड़ जाए उल्टा! जिन उपलब्धियों को गिना रहे प्रत्याशी सभी पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की देन, पोस्टर जारी होने से मचा हड़कंप
सरायकेला- कोल्हान की धरती में पीएम मोदी के आगमन से चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है, हवा अब विपरीत दिशा में बहने लगी है। वही आज चंपई सोरेन ने पोस्टर जारी कर हेमंत सोरेन की नींद उड़ा दी है और JMM प्रत्याशी गणेश महाली की मुस्किलें बढ़ा दी है।
आख़िर चंपई सोरेन के पोस्टर में ऐसा क्या है? पढ़े नीचे
दोनों दलों की और से धुआं दार जनसंपर्क अभियान जारी है एसे में गणेश महाली अपने जनसंपर्क अभियान में लोगों को हेमंत सोरेन की उपलब्धियां गिना रहे है जिसमे मुख्य रूप से तीन बिंदु शामिल है
1. मइयाँ सम्मान योजना
2. 200 यूनिट बिजली मुफ्त
3. KCC लोन माफी
इन तीन योजनाओं को लेकर अब पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने पोस्टर जारी करते हुए विपक्ष की नींद उड़ा दी है।
दरअशल इन तीनो उपलब्धियों में दो उपलब्धि चंपई सोरेन की है। *मइयां सम्मान योजना चंपई सोरेन की सोच की उपज है उन्होंने इस योजना को माई कुई योजना के नाम से कैबिनेट में पारित की थी। वही दूसरी योजना भी चंपई सोरेन की देन है। 100 यूनिट बिजली मुफ्त को बढ़ाकर उन्होंने 200 यूनिट किया।* KCC लोना माफी की बात की जाए तो अब तक लोन माफ नहीं हुआ है ये सीएम हेमंत सोरेन की महज़ एक घोषणा है।
ये पोस्टर जारी होने के बाद अब गणेश महाली की मुस्किलें बढ़ते हुए नज़र आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बाक़ी और 7 बड़ी योजनाओं की सूची जारी करते हुए पोस्टर जारी कर दी है। राजनीतिक पंडितों की माने तो ये पोस्टर पूर्व सीएम चंपई सोरेन की मास्टर स्ट्रोक साबित
हो सकती है।