सरायकेला विधानसभा की 30 टेबल व खरसावां एवं ईचागढ़ विधानसभा की 20 टेबल पर होगी मतगणना
Saraikella:-23 तारीक को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
जिले के तीनों विधानसभा सरायकेला, खरसावां व ईचागढ़ विस में पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान हुआ इसकी मतगणना 23 नवंबर को काशी साहू कॉलेज में होगी। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा ईचागढ व खरसावां विधानसभा में 20-20 टेबल बनाया गया है जबकि सरायकेला विधानसभा में 30 टेबल बनाया गया है। पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए ईचागढ़ व खरसावां विधानसभा में 5-5 टेबल बनाया गया है जबकि सरायकेला विधानसभा के लिए 7 टेबल बनाया गया है। ईपीवीएस के लिए सरायकेला, खरसावां व ईचागढ तीनों विस के लिए 2-2 टेबल बनाया गया है। ईवीएम काउंटिंग के लिए बनाये गये प्रत्येक टेबल में एक काउंटिंग सुपरवाईजर, दो सहायक व एक माईक्रो ऑर्ब्जबर रहेंगे जबकि पोस्टल बैलेट के लिए एक एआरओ, एक सहायक व एक माईक्रो ऑब्जर्वर मजूद रहेंगे।
मतगणना के 461 कर्मी होंगे कार्यरत्
मतगणना के लिए 461 कर्मी लगाए जाएंगे जिसमें से ईवीएम काउंटिंग के लिए 359 व पोस्टल बैलेट काउंटिंग में 101 कर्मी लगाये जाएंगे। तीनो विधानसभा की मतगणना के लिए 96 सुपरवाईजर, 91 सहायक, 84 स्टॉफ व 88 माईक्रो ऑर्ब्जबर को प्रतिनियुक्त किया गया है। पोस्टल बैलेट के लिए 20 एआरओ, 20 सुपरवाईजर, 41 सहायक व 20 माईक्रो ऑब्ज़र्वर प्रतिनियुक्त किया गया है।
विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिए जा रहे हैं। मतगणना के लिए काशी साहू कॉलेज परिसर के आसपास पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूरा मतगणना परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है।