हाथी के हमले से महिला की गई जान, दो घायल
हजारीबाग :* जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें बेर खाने गई एक महिला की हाथी के हमले में मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतक महिला की पहचान पूनम देवी (पिता- नरेश तुरी) के रूप में की गई है, जबकि घायल महिलाओं में रोशनी और पिंकी कुमारी शामिल हैं। उन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, तीनों महिलाएं जंगल में बेर खाने के लिए गई थीं, तभी अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में पूनम देवी को हाथी ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव की महिला शहजादी परवीन और बेबी कौशर ने बताया कि हाथी के हमले से तीनों महिलाएं घायल हो गईं। कुछ गांववाले जंगल में गए और उन्हें घायल अवस्था में देखा, जिसके बाद घायल महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर पूर्वी वन क्षेत्र के डीएफओ विकास उज्ज्वल ने घटना की पुष्टि की और कहा कि मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी। इसके अलावा, सरकारी प्रावधानों के तहत मृतका के परिवार को 3.75 लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे। घायलों को भी मुआवजा देने की प्रक्रिया की जा रही है। डीएफओ ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि कोई हाथी गांव में प्रवेश करता है तो इसकी तत्काल सूचना वन विभाग को दी जाए ताकि समय रहते सुरक्षा उपाय किए जा सकें।