ज़िला अध्यक्ष एवं झामुमो नेता गणेश महाली समर्थकों के साथ रांची रवाना, हेमंत सरकार 2.0 शपथ ग्रहण समारोह होंगे शामिल
झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो व झामुमो नेता गणेश महाली के नेतृत्व में सरायकेला, खरसावां व ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी व समर्थक गुरुवार को रांची मोराबादी मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। झामुमों जिला कमेटी द्वारा समर्थको एवं कार्यकर्ताओं को रांची ले जाने के लिए विभिन्न स्थानों पर चार पहिया वाहन समेत बसों की व्यवस्था की गई है।
इस मौके पर गणेश महाली ने कहा कि बहुमत से आई हेमंत सोरेन सरकार दोबारा राज्य के चौमुखी विकास को लेकर बेहतर प्रयास करेंगे।