विधायक दशरथ गागराई के एतिहासिक जीत पर खुंटपानी में झामुमो ने विजय जुलूस निकालकर विधायक का किया माला गुलदस्ता टोपी व फटाका से स्वागत
खरसावां विधानसभा चुनाव में खरसावां विधानसभा क्षेत्र से लागातार तीसरी बार विधायक दशरथ गागराई की एतिहासिक जीत पर खुंटपानी प्रखंड क्षेत्र के पांड्राशाली में झामुमो ने विजय जुलूस निकाली और विधायक दशरथ गागराई एवं उनके पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई का गुलदस्ता टोपी माला व फटाका से भव्य स्वागत किया।
विजय जुलूस पांड्राशाली थाना से आरंभ होकर बजार होते हुए पांड्राशाली चौक पहुंचा। विधायक दशरथ गागराई की लगातार तीसरी बार विधायक चुने जाने पर झामुमो कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी जा रही है।मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि यह सामाजिक न्याय की जीत है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य के युवा एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतर इसी तरह से किसी सरकार ने धरातल पर नहीं उतरा था। यही कारण है। कि झारखंड की जनता ने हेमंत सोरेन की सरकार को दोबारा लौटाया है। इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई समाजसेवी बासंती गागराई प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू प्रखंड अध्यक्ष डिंबू तियू राहुल गोप दुर्गाचरण पाडिया राहुल बानरा बाबलु गोडसोरा रजनी बानरा रायमुनी कांडेयांग जयोति बोदरा रानी हेंब्रम आदि उपस्थित थे।