बासाडेरा में वन अधिकार समिति पुनर्गठन, कानून क्रियान्वयन पर जताई चिंता
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के बासाडेरा गाँव में बुधवार को पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था माझी परगना महाल पूर्वी सिंहभूम परंपरागत ग्राम सभा की बैठक में वन अधिकार समिति का पुनर्गठन किया गया.
बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान गौर सिंह ने की. जबकि नेतृत्व घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष सह देश विचारक बहादुर सोरेन एवं महासचिव डी. सुधीर कुमार सोरेन ने किया. वन अधिकार कानून के क्रियान्वयन पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से समिति का गठन किया गया.
जिसमें अध्यक्ष भजोधरी सिंह, सचिव रुपचांद सिंह और नौ सदस्यों को नामित किया गया. मौके पर संबोधित करते हुए बहादुर सोरेन ने कहा कि 15 वर्षों बाद भी कानून का धरातल पर क्रियान्वयन न होना गंभीर चिंता का विषय है.