LatestNewsNews postझारखण्डराजनीति

मंईया योजना को लेकर बड़ी ख़बर, बढ़ी रकम हुई आवंटित, सदन में पेश हुआ 11 करोड़ रुपये से अधिक का अनुपूरक बजट

Ranchi -: झारखंड में षष्टम विधानसभा का पहला विशेष सत्र के तीसरे दिन हेमंत सरकार ने द्वितीय अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने 11697.45 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया है. इस बजट में बड़ी रकम बाल विकास विभाग को दी गई है, जिससे मंईयां योजना को लागू रखा जा सके. इसके अलावा स्कूली शिक्षा,ऊर्जा और कृषि के क्षेत्र में रकम को रखा गया है।

 

इस अनुपूरक बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने सदन में कहा कि आने वाले वित्तीय भार के वजह से द्वितीय अनुपूरक बजट पेश कर रहे है. जिससे किसी भी योजना में कोई बाधा ना बन सके और पैसे की वजह से कोई योजना अधर में ना लटके.

 

सबसे अधिक बाल विकास विभाग में राशि दी गई है

 

6390.55 हजार करोड़ रुपये मंईयां योजना को लेकर बाल विकास विभाग में रखे गए है. इसके बाद शिक्षा और कृषि के क्षेत्र में काम किया जाएगा. साफ है कि सरकार सभी वर्ग को ध्यान में रख कर अनुपूरक बजट पेश किया है. कृषि के क्षेत्र में किसान खुशहाल हो तो राज्य में शिक्षा व्यवस्था भी बेहतर हो सके. इसे लेकर मॉडल स्कूल बनाने की योजना है साथ ही स्कूल ऑफ एकसेलेन्स बढ़ाने की तैयारी है.

Share this news

One thought on “मंईया योजना को लेकर बड़ी ख़बर, बढ़ी रकम हुई आवंटित, सदन में पेश हुआ 11 करोड़ रुपये से अधिक का अनुपूरक बजट

  • Simply wish to say your article is as astonishing.
    The clearness to your put up is just nice and i can think you are knowledgeable on this subject.
    Fine together with your permission allow me to grab your feed to
    stay up to date with forthcoming post. Thanks 1,000,000
    and please continue the enjoyable work.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *