ईचा में 9.80 लाख से बनने वाली पीसीसी पथ का जिप अध्यक्ष ने किया शिलान्यास
राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कुजू पंचायत अंतर्गत ईचा गांव में वुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिप सदस्य मालती देवगम एवं मुखिया पिंकी बारदा ने संयुक्त रूप से पीसीसी पथ निर्माण की आधारशीला रखी। पीसीसी पथ का निर्माण जिला परिषद फंड से 9.80 लाख रूपये की प्राक्कलित राशि से की जाएगी।
पथ की लम्बाई विनय पटनायक के दुकान से मदन नायक के दुकान तक 539 फीट होगी। पथ का निर्माण संवेदक साहू इंटरप्रइजेज के द्वारा किया जायेगा। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव के अन्य गलियों में भी पीसीसी पथ बनाने की मांग की। साथ ही विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने ग्रामीणों को आश्वासत किया कि इस बार छूटे हुए गलियों में भी पीसीसी किया जायेगा।
इसके लिए स्थानीय जिप सदस्य मालती देवगम को योजना बनाकर आवेदन देने की बात कही। इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य डोबरो, देवगम, जयराम मुर्मू,रीना आदित्य, ग्रामप्रधान सत्येंद्र सिंहदेव, राकेश पति, समीर सिंहदेव, बासु सिंहदेव, गोस्वामी नायक, सुखलाल साहू, नेपाल नायक सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।