घाटशिला कॉलेज में मेघा अपार शिविर का आयोजन
घाटशिला :घाटशिला कॉलेज में मेघा अपार शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया. जिसमें इंटरमीडिएट 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अपार आईडी की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई. शिविर की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. आर के चौधरी ने की. जबकि अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच डॉ. हसन इमाम मल्लिक और बीआरसी के अधिकारी विशिष्ट अतिथि थे.
प्राचार्य डॉ. चौधरी ने अपार आईडी के महत्व को बताते हुए कहा कि यह भारत के प्रत्येक छात्र की पहचान होगी और इसमें सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र एकत्रित होंगे. अपार आईडी को केंद्र सरकार की वन नेशन-वन स्टूडेंट आईडी योजना के तहत जारी किया जाएगा. जो छात्रों के लिए 12 अंकों का यूनिक आईडी नंबर होगा. यह फर्जी शिक्षा दस्तावेजों को बंद करने में मदद करेगा और छात्रों के एडमिशन व वेरिफिकेशन को आसान बनाएगा.
शिविर में बीआरसी के अधिकारियों ने अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताया. इस दौरान डॉ. हसन इमाम मल्लिक ने अपार आईडी की आवश्यकता पर जोर देते हुए खेल अनुशासन पर भी विचार साझा किए. शिविर का समापन कॉलेज के नामांकन प्रभारी डॉ. एस पी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया. शिविर में बड़ी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे.