Breaking-Murder यशपुर पंचायत के मुखिया पार्वती सरदार के पति की गोली मारकर हत्या सूत्रों के मुताबिक जमीन-खरीद बिक्री में हिस्सेदारी से जुड़ा है मामला
Gamharai:- गम्हारिया थाना अंतर्गत यशपुर पंचायत के मुखिया पार्वती सरदार के पति सह पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार (40) की शुक्रवार को देर रात अज्ञात अपराधियों ने बडडीह गांव में गोली मारकर हत्य कर दी। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये।
हत्या की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सोनू गंजिया में आयोजित शादी पार्टी में गये थे। रात करीब 11:30 बजे घर वापस लौटते समय बडडीह गांव स्कूल के पास पहले से घात लगाये अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन खरीद-बिक्री में हिस्सेदारी से ये मामला जुड़ा हुआ है।