ज्ञानभंडार कोचिंग सेंटर ’सिरुम’ के दीपेश महतो SSC GD (CRPF) में फाइनल सिलेक्शन
कुकड़ू:ज्ञानभंडार कोचिंग सेंटर जो कि सरायकेला खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड के बेरासी सीरूम पंचायत में करीब 4 वर्षो से सरकारी नौकरी की तैयारी करवाते आ रहे हैं, इस साल के SSC GD में दीपेश महतो का सीआरपीएफ पद मिलने पर इस इलाके का नाम रौशन ओर गांव देहात के लड़का लड़की को प्रेरित हो रहे हैं, इससे पहले भी इस कोचिंग से कई छात्र छात्राओं का लिखित परीक्षा में सफल हुआ हे। ज्ञानभंडार कोचिंग सेंटर के निदेशक सुधीर सर सफल हुए छात्र को बधाई दी, एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हमारा मानना हे कि गांव के विद्यार्थी अधिक परिश्रम कर सकते हैं लेकिन ये लोग अच्छा से मार्कदर्शन नहीं मिलने के चलते असफल बने रहते हैं।