Newsझारखण्डसरायकेला

Saraikella Police Big Success-सरायकेला खरसावां ज़िला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 70 मोटरसाइकिल के साथ चार गिरफ्तार

 

Kuchai : सरायकेला खरसावां जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अबतक झारखंड की सबसे बड़ी रिकवरी का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने एक साथ चोरी के 70 मोटरसाइकिल बरामद किये हैं, वहीं चार बाइक चोर को भी गिरफ्तार किया है।

 

दलभंगा ओपी में मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र के तीन मोटरसाइकिल चोर कुचाई बाजार में मोटरसाइकिल चोरी करने आने वाले हैं। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा SIT का गठन किया गया। इस टीम ने रायडीह मोड तमाड़ का रहनेवाला शंकर मांझी उर्फ संदीप और भूषण मछुआ को सबसे पहले चोरी की एक-एक मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा।

 

फिर पूछताछ में दोनों ने बताया कि उसके द्वारा रांची, चाईबासा, खूंटी, जमशेदपुर जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार, हाट एवं मेला से विगत कुछ वर्षों में करीब एक सौ से अधिक मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है। इनके चोरी के बाइक को सोसोडीह, कूचाई निवासी शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा, खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र के बडानी ग्राम निवासी मंगल मुंडा के माध्यम से ग्रामीणों को फर्जी कागजात बनाकर गाड़ियां बेच दिया करता था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा एवं मंगल मुंडा को गिरफ्तार किया। इनके निशानदेही पर उनके घर एवं उनके द्वारा जंगल में छुपा कर रखें चोरी के कुल 30 (तीस) मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।

 

उसके बाद पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर इनके गिरोह द्वारा चोरी की गई 39 और मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। पुलिस ने सरायकेला, रांची, जमशेदपुर, खूंटी एवं चाईबासा जिला के कुल 25 मोटरसाइकिल चोरी के कांडों का उद्भेदन किया है, जबकि अन्य अन्य चोरी के बाइक का सत्यापन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर प्रवृत्ति के हैं, यह सभी लोग ग्रामीण क्षेत्रों में यह अफवाह फैला रखे थे कि ये लोग पुराना मोटरसाइकिल खरीद कर बेचने का काम करते हैं।पुलिस ने दलभंगा ओपी थाना कांड 41, दिनांक 17 दिसंबर को मामला दर्ज कर लिया है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *