घाटशिला जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने छह महीने से खराब सोलर जल मीनार की कराई मरम्मत
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के काशीदा पंचायत अंतर्गत गहनडीह गांव में छह महीने से खराब पड़े सोलर चालित जल मीनार की मरम्मत मंगलवार को घाटशिला जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू के प्रयास से पूरी की गई. जल मीनार खराब होने के कारण ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए खाल का पानी इस्तेमाल करना पड़ रहा था.
ग्रामीणों ने जल मीनार की मरम्मती को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया. आखिरकार ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू से अपनी समस्या साझा की. श्रीमती मुर्मू ने पहल करते हुए जल मीनार की मरम्मत कराकर गांव में पेयजल आपूर्ति बहाल करवाई. पेयजल समस्या के समाधान से ग्रामीणों ने जिप सदस्य का आभार जताया. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने कहा कि घाटशिला प्रखंड में कई सोलर चालित जल मीनार खराब पड़े हैं, लेकिन उनकी मरम्मत के लिए किसी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने कहा कि आगामी जिला परिषद की आगामी बैठक में इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया जाएगा.