खूंटपानी प्रखंड में आईएएस प्रशिक्षु अर्नव मिश्रा ने बीडीओ के रूप में लिया प्रभार
खूंटपानी(पंकज महतो):- प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में मंगलवार को आईएएस प्रशिक्षु अर्नव मिश्रा ने प्रभार ग्रहण किया.बीडीओ धनंजय पाठक ने प्रखंड सभागार में उनका स्वागत करते हुए उन्हें विधिवत रूप से पदभार सौंपा. पदभार ग्रहण करते ही प्रखंड के कर्मियों को कक्ष में बुलाकर नए बीडीओ ने सबका परिचय प्राप्त किया.साथ ही प्रखंड में चल रही सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की.मौके पर सीओ फुलेश्वर साव,हलीम अख्तर,नाजीर लालसिंह सवैंया,बीपीओ बबीता कुमारी, दुर्गा देवगम,गुरूचरण सोरेन, कुमार आनंद समेत सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक उपस्थित थे.