JamshedpurNewsझारखण्ड

घाटशिला संत नंदलाल के प्री-प्राइमरी के बच्चों ने पिकनिक का आनंद लिया

 

घाटशिला : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर ने मंगलवार को प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा तृतीय तक के छात्रों के लिए पिकनिक का आयोजन किया. कक्षा प्री-नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों को शिवदास चिल्ड्रन पार्क काशीदा ले जाया गया, जबकि कक्षा प्रथम से तृतीय तक के विद्यार्थियों ने मुक्ता धारा रिजॉर्ट में प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया.

 

पिकनिक का शुभारंभ सुबह 8:30 बजे विद्यालय से हुआ. बच्चों ने शिक्षकों और सहायकों के साथ बस यात्रा के दौरान गीत गाते हुए उत्साहपूर्वक सफर तय किया. चिल्ड्रन पार्क में बच्चों ने झूलों, स्लाइड और अन्य खेल उपकरणों पर खेलते हुए समय बिताया. शिक्षकों ने उनके साथ दौड़ और गेंद जैसे छोटे-छोटे खेल भी खेले. वहीं मुक्ता धारा रिजॉर्ट पहुंचे बच्चों ने हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य के बीच खेलकूद का आनंद लिया. शिक्षकों ने बच्चों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का महत्व भी समझाया.

बच्चों ने पिकनिक के दौरान फलों और स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ उठाया. पिकनिक का समापन दोपहर 1:00 बजे हुआ, जब बच्चे खुश होकर विद्यालय लौटे. यह आयोजन न केवल बच्चों के मनोरंजन का जरिया बना, बल्कि उन्हें टीमवर्क और बाहरी गतिविधियों के महत्व से भी परिचित कराया. बच्चों की मुस्कान और उत्साह इस पिकनिक की सफलता का प्रमाण थे. विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन को बच्चों के शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *