घाटशिला कॉलेज में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने किया डॉ. एसपी सिंह की पुस्तक का लोकार्पण
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज के राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सिंह की पुस्तक ‘समकालीन राजनीतिक सिद्धांत’ का लोकार्पण झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के द्वारा मंगलवार को किया गया. कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी और गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि यह गौरव की बात है कि डॉ. एसपी सिंह जैसे विद्वान प्राध्यापक की इस वर्ष चार पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसी पुस्तकें विद्यार्थियों और समाज के लिए प्रेरणास्रोत होती हैं. शिक्षा मंत्री ने डॉ. सिंह को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी ने कहा कि ‘समकालीन राजनीतिक सिद्धांत’ पुस्तक में समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया है. उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में पर्यावरणवाद अध्याय के अंतर्गत विश्वस्तरीय पर्यावरण सम्मेलनों की चर्चा की गई है, जबकि नारीवाद अध्याय में महिलाओं की दशा और दिशा पर विस्तृत प्रकाश डाला गया है.
पुस्तक विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों और शोधकर्ताओं के लिए भी उपयोगी साबित होगी. इस मौके पर राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. इंदल पासवान, टाकू के अध्यक्ष डॉ. एसके सिंह, सीनेट सदस्य डॉ. पीके गुप्ता, प्रो. विकास मुंडा समेत अन्य शिक्षकों ने पुस्तक की सराहना करते हुए डॉ. एसपी सिंह को बधाई दी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों ने इस आयोजन को प्रेरणादायक बताया.