LatestNewsNews postझारखण्डसरायकेला

दो बाइकों में टक्कर एक की मौत, दूसरा घायल, फोन करने के बाद भी नहीं पहुंचा 108 एम्बुलेंस

राजनगर:- हाता -चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 220 पर राजनगर के सिजुलता गांव के समीप एक मोटरसाइकिल ने दुसरे मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे एक मोटरसाईकिल पर सवार बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक पर सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वाला बुजुर्ग कीर्तन प्रधान (61) राजनगर थाना क्षेत्र के महेशकुदर का निवासी था। वहीं घायल सुजीत ज्योतिषी कमलपुर के रहने वाले हैं। उनका इलाज जमशेदपुर के सदर अस्पताल खासमहल में चल रहा है। घटना सुबह लगभग नौ बजे की बतायी जाती है। मिली जानकारी के अनुसार राजनगर थाना क्षेत्र के महेशकुदर निवासी कीर्तन प्रधान किसी काम को लेकर मोटरसाइकिल ( जेएच 05 बी 6709) से हेंसल बाजार गया था। लौटने के क्रम में सिजूलता के पास उसने गांव जाने के लिए अचानक दाहिना ओर मोड़ दिया। जिससे पीछे से आ रहे होंडा लिवो बाइक ( जेएच 05 सीएच 5377) पर सवार कमलपुर निवासी सुजीत ज्योतिषी ने कीर्तन प्रधान को जोरदार ठोकर मारी और दोनों मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कीर्तन प्रधान का दाहिना पैर दो जगहों पर टुट गया तथा बायां हाथ भी टूटा। वहीं सुजीत ज्योतिषी का भी बायां हाथ टूट गया। दोनों घायलों को इलाज के लिए हेंसल स्थित प्रिया हेल्थ क्लीनिक जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद कीर्तन प्रधान को इलाज के लिए टीएमएच जमशेदपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने कीर्तन प्रधान को मृत घोषित कर दिया। वहीं सुजीत ज्योतिषी का सदर अस्पताल खासमहल जमशेदपुर में इलाज चल रहा है।

 

 

आधे घंटे बाद भी नहीं पहुंचा 108 एम्बुलेंस

 

दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया। परंतु आधा घंटा बाद भी नहीं एम्बुलेंस घटना स्थल पर नहीं पहुंचा। जिससे काफी देर तक एम्बुलेंस के इंतजार में दोनों घायल तड़पते रहे। ज़ब एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने कीर्तन प्रधान को खटिया में उठाकर लेटाया फिर सड़क पर जा रहे वाहन को रोका और वाहन पर लाद कर प्रिया हेल्थ क्लीनिक हेंसल ले गए। वहां भी उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद भी 108 एम्बुलेंस को फोन किया गया, फिर भी एम्बुलेंस नहीं पहुंचा। अधिक देर होता देख स्वजनों ने निजी वाहन की व्यवस्था कर कीर्तन प्रधान को टीएमएच जमशेदपुर ले गए। टीएमएच में डॉक्टरों ने कीर्तन प्रधान को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल सुजीत ज्योतिषी को घटना स्थल से ही सीधे सदर अस्पताल खासमहल ले जाया गया।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *