घाटशिला के संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस
घाटशिला : घाटशिला के संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में शुक्रवार को क्रिसमस का त्योहार बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रशासिका शोभा गनेरीवाल, प्रबंधक डॉ. प्रसेनजीत कर्मकार, प्राचार्या नीलकमल सिन्हा, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा तीसरी से पांचवी तक के बच्चों द्वारा क्रिसमस पर आधारित गीत पर नृत्य और नाट्य प्रदर्शन से हुई.
कक्षा आठवीं ‘अ’ की अनन्या मैती ने सुविचार प्रस्तुत किए, त्रियाशा सरकार ने कविता पाठ किया, और ग्यारहवीं ‘ब’ की समृद्धि सोनार ने भी अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम का संचालन सुजाता वर्मा और रितु कर्मकार के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें प्राथमिक विंग के छात्रों ने मनमोहक नृत्य और नाट्य प्रस्तुत किए. प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने अपने संबोधन में प्रेम, दया और करुणा के महत्व को रेखांकित करते हुए भगवान यीशु के आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा दी.
उन्होंने कहा कि दया और सहायता का भाव ही सच्चा मानव धर्म है. साथ ही, उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया. जिसमें सुजाता वर्मा, शाश्वती राय पटनायक, रितु कर्मकार, रशीदा खान, सोमनाथ दे, एस.एन. मुखर्जी और नीलिमा सरकार का योगदान सराहनीय रहा. कार्यक्रम का समापन शाश्वती राय पटनायक के धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ.