सिविल सर्जन,पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्षता में सिविल सर्जन सभागार में सभी मास्टर कोच की बैठक कराई गई एवं विस्तारपूर्वक सभी HIAs,HIPs ki जानकारिया दी गई
Jamshedpur:- आज दिनाक 21/12/2024 को सिविल सर्जन,पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्षता में सिविल सर्जन सभागार में सभी मास्टर कोच की बैठक कराई गई एवं विस्तारपूर्वक सभी HIAs,HIPs ki जानकारिया दी गई एवं बैठक का उद्देश्य पर भी विस्तृत जानकारियां दी गई। साथ ही अगले तिमाही के लिए कोचिंग प्लान भी बनाई गई। पी0एस0आई0 इंडिया की प्रबंधक डॉ0 खुशबू कुमारी के द्वारा पी.एस.आई. इंडिया के “द चैलेंज इनिशिएटिव कार्यक्रम” में दी जा रही तकनीकी सहयोग के तहत अस्पतालों में परिवार नियोजन के अलाव रिपोर्टिंग एवं काउंसलिंग स्किल पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस कार्यशाला में मुख्य रूप से सदर हॉस्पिटल के प्रबंधक, CUHM-P,CUHM-MIS, जिला डाटा मैनेजर, सभी लोक स्वास्थ्य प्रबंधक ,जिला लेखा प्रबंधक उपस्थित थे।
प्रशिक्षण सत्र का समापन पी.एस.आई. इंडिया की प्रबंधक डॉ0 खुशबू कुमारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।