DC saraikelaLatestNewsNews postझारखण्डसरायकेला

खरसावां शहिद स्थल में 1 जनवरी को सीएम का प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारीयों का उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा

खरसावां (पंकज महतो):- खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम में राज्य के माननीय मुख्यमंत्री,भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सहित राज्य के कई मंत्री व विधायक शहीदों के मजार पर आनें की संभावित कार्यक्रम को लेकर सोमवार को शहिद पार्क खरसावां परिसर में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के द्वारा शहीद स्मारक समिति सदस्यों तथा विभिन्न राजनितिक दल के सदस्यों के साथ बैठक की गई.

जिसमें मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर बिंदुवार चर्चा कर अब तक की गई तैयारीयों का समीक्षा किया गया. बैठक के दौरान तैयारीयों के मद्देनजर बिंदुवार चर्चा कर खरसावां शहीद वेदी पर पारंपरिक विधि-विधान के तहत पूजा-अर्चना करने,चांदनी चौक से आर.सी.डी गेस्ट हॉउस तक किसी भी राजनितिक दल का तोरणद्वारा एवं बैनर ना लगाने,आवगमन हेतू अलग-अलग व्यवस्था रखने, लोगो के सहूलियत को देखते हुए सभी चार मुख्य सड़को में जूता चपल स्टैंड बनाने, सभी मुख्य मार्ग में वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने तथा शहीद पार्क के अंदर जुता-चप्पल पूर्णतः वर्जित रखने का निर्णय लिया गया. इसके अलावे समिति के द्वारा 350 की संख्या में भोलेंटियर तैनात करने, पार्क की साफ-सफाई, बरेकेटिंग, पार्क के आस-पास साफ सफाई,पार्क के समीप पर्याप्त संख्या में पेयजल तथा चलन्त शौचालय की व्यवस्था करने समेत विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा कर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया. बैठक से पूर्व उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक आईटीडीए समेत अन्य पदाधिकारीयों द्वारा शहीद वेदी, शहीद पार्क, मुख्य द्वार, चांदनी चौक, पीडब्लूडी गेस्ट हाउस, हेलीपैड समेत विभिन्न बिन्दुओं का स्थल निरीक्षण

कर जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक के दौरान उपायुक्त नें कहा कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण वातावरण में स्थानीय रीति रिवाज के साथ पूजा- अर्चना समनन हो इस दिशा में कार्य करें, उपायुक्त नें कहा कि लोगो की सुगमता को देखते हुए सभी तैयारियां की जाए तथा लोगों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार रखते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में समिति सदस्य के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण एवं यातायात परिचालन को लेकर तैयारियां की जा रही है. लोगों की सुगमता को देखते हुए सभी चौक चौराहा पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इसके अलावा क्षेत्र में पेट्रोलिंग टीम सक्रिय रहेगी. श्री लूणायत नें कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से आवश्यकतानुसार चिन्हित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. उन्होंने कहा कि विगत वर्ष हुए चुक से सिख लेते हुए सभी तैयारियां ससमय पूर्ण की जायेगी.

बैठक में मुख्य रुप से उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, एसपी मुकेश कुमार लुणायत, आईटीडीए के पीडी आशीष अग्रवाल, एडीसी जयवर्द्धन कुमार, एसडीओ सदानंद महतो, एसडीपीओ समीर सवैया, सिविल सर्जन डा अजय कुमार, डीएसओ सत्येंद्र महतो, खरसावां बीडीओ प्रधान माझी, कुचाई बीडीओ साधु चरण देवगम, खरसावां सीओ कप्तान सिंकु, थाना प्रभारी गौरव कुमार, प्रमुख मनेंद्र जामुदा, शहीद स्मारक समिति के उमेश बोदरा, मनोज सोय, सावित्री कुदादा, दिउरी विजय बोदरा, मंजू बोदरा, सुनीता तापे, कांग्रेस के प्रदेश सचिव छोटराई किस्कू, बीजेपी जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव आदि उपस्थित थे.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *