गिरिडीह टॉल प्लाजा में पत्रकार पर हमले के खिलाफ डीसी को प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन, जिला के पत्रकारों हितों पर भी चर्चा, डीसी ने सुरक्षा और सहयोग का दिया भरोसा
जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर गिरिडीह में पत्रकार अमरनाथ सिन्हा के साथ मारपीट की घटना निंदा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिला के पत्रकारों की सुरक्षा और सहूलियतों पर भी ध्यान आकृष्ट किया। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में बताया गया है कि हम पत्रकारो पर पत्रकारिता के दौरान या उसके बाद हो रहे हमले के मामले को लेकर झारखंड सरकार पत्रकार सुरक्षा हेतु एक विशेष कानून लाने की कृपा करें।