JamshedpurLatestNewsNews postझारखण्डधर्म

कुलवंत सिंह बंटी ने वीर बाल दिवस पर सिख समुदाय के साथ मनाया शहीदी दिवस”

Jamshedpur:-रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं वीर बाल दिवस के झारखंड के सहसंयोजक कुलवंत सिंह बंटी ने भाग लिया। इस अवसर पर रिफ्यूजी कॉलोनी क्षेत्र में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरप्रीत सिंह राजू एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह के नेतृत्व में शोभायात्रा संपन्न हुई।

 

कुलवंत सिंह बंटी ने इस अवसर पर कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जनवरी 2022 को गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए वीर बाल दिवस का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें अपने बच्चों को सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की शहादत की कहानी सुनाने और उन्हें उनके बलिदान के बारे में बताने का अवसर प्रदान करता है।

 

इस कार्यक्रम में जमशेदपुर महानगर के सहसंयोजक हरजीत सिंह चिंटू और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सतबीर सिंह सोमू भी शामिल हुए।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *