BusinessBusiness LIVEGeneralLatestNewsNews postTOP STORIES

LPG नीति क्या थी जिसे डॉक्टर मनमोहन सिंह ने 1991 में लागू किया था और इस नीति के लागू होने के बाद भारत की GDP लगातार बढ़ती गई

LPG नियम का अर्थ है उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण. यह नीति डॉक्टर मनमोहन सिंह द्वारा 1991 में देश में लागू की गई थी. इसका मुख्य उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना और आर्थिक समृद्धि प्राप्त करना था.

 

इस नीति के तीन मुख्य पहलू हैं:

 

उदारीकरण (Liberalisation): इसका अर्थ है बाजार को मुक्त करना और अनावश्यक सरकारी नियंत्रण को कम करना। इसके तहत औद्योगिक लाइसेंसिंग प्रणाली को समाप्त किया गया और आयात-निर्यात नीति में सुधार किया गया।

निजीकरण (Privatisation): इसका अर्थ है सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण करना। इसके तहत सरकारी उपक्रमों को निजी क्षेत्र को बेचने की अनुमति दी गई।

वैश्वीकरण (Globalisation): इसका अर्थ है देश की अर्थव्यवस्था को विश्व अर्थव्यवस्था से जोड़ना। इसके तहत विदेशी निवेश को बढ़ावा देने और विदेशी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए गए।

Share this news

One thought on “LPG नीति क्या थी जिसे डॉक्टर मनमोहन सिंह ने 1991 में लागू किया था और इस नीति के लागू होने के बाद भारत की GDP लगातार बढ़ती गई

  • Dol Govind Mahato

    अफीम एक ड्रग्स है।यदि दवा के रुप में इस्तेमाल करते हो तो दुआ बन जाता है और यदि नशे के रूप में लेते हो तो जहर! खेती तो पोस्तु की होती है और इसकी खेती गैर-कानूनी होती है कारण इसी से अफीम निकलती है।पर यदि इसकी राष्ट्रपति से अनुमति लेकर खेती की जाय तो अच्छी-खासी आमदनी दे सकती है।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *