EntertainmentFoodJamshedpurLatestझारखण्ड

डहरे टूसू परब 2025: हमारे चैनल की ओर से एक अनोखी पहल!

जमशेदपुर में 5 जनवरी रविवार को आयोजित होने वाली डहरे टूसू परब 2025 में हमारे चैनल की ओर से एक छोटी सी सहयोग कार्यक्रम रखी गई है। इस कार्यक्रम के तहत, हम डहरे टूसू में शामिल होने वाले तमाम श्रद्धालुओं के लिए गुड, चना और शरबत का इंतेज़ाम कर रहे हैं।

 

हमारे इस नेक कार्य में आपका सहयोग हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप एक छोटी सी राशि देकर हमारे इस कार्य में हमारा मनोबल बड़ा सकते हैं। सहयोग के लिए आप नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन कर सकते हैं अथवा मोबाइल नंबर 8340105747 पर भेज सकते हैं।

 

किसी प्रकार की जानकारी के लिए आप दीपक महतो से संपर्क कर सकते हैं। उनका मोबाइल नंबर है – 9525335559।

 

आइए, हमारे इस नेक कार्य में सहयोग करें और डहरे टूसू परब 2025 को और भी सफल बनाएं!

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *