“धाड़ पीढ़ जमशेदपुर प्रखंड में मानकी मुण्डा सम्मेलन आयोजित, हो समुदाय के सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, आध्यात्मिक एवं राजनीतिक शसक्तिकरण पर चर्चा”
धाड़ पीढ़ जमशेदपुर प्रखंड द्वारा आयोजित मानकी मुण्डा सम्मेलन में हो समुदाय के सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, आध्यात्मिक एवं राजनीतिक शसक्तिकरण पर चर्चा की गई। इस सम्मेलन की अध्यक्षता समाज सेवी नरन बान्डरा ने की और मंच संचालन संपूर्ण संवैया एवं विशाल तियू ने किया।
सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिनमें शामिल हैं भारतीय संविधान और आदिवासी अधिकार, आदिवासी भूमि अधिग्रहण, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा, मुंडा मानकी प्रथा, और कोल्हान के विकास मुद्दे।
इस सम्मेलन में माननीय विधायक जुगसलाई श्री मंगल कालिन्दी ने अतिथि के रूप में भाग लिया और प्रमुख वक्ताओं में सुरेश सोय, विशव नाथ तिर्की, डाटु हेम्ब्रम, कुमार चन्द्र मार्डी, टीपरु तियू, और हेमन्त बिरुवा शामिल थे।