जमशेदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार
जमशेदपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जब उन्होंने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए सात युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार किए गए युवकों में शेख साजिम, अब्दुल कलाम मलिक उर्फ कलाम, मोहम्मद शाहबाज, मोहम्मद आदिल, मिनहाजुद्दीन अंसारी, मोहम्मद फिरोज और मोहम्मद इमरान शामिल हैं।
पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी के पांच मोटरसाइकिल और उसके पार्ट्स बरामद किए हैं। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को मिले गुप्त सूचना के आधार पर मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 15 नेचर पार्क के अपोजिट में देर रात एंटी क्राइम चेकिंग लगाया गया था।
चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर जा रहे थे। पुलिस चेकिंग पार्टी को देखकर तीनों भागने लगे, जिसे चेकिंग दल में शामिल जवानों के सहयोग से खडेड़ कर पकड़ा गया। तीनों ने कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गए मोटरसाइकिल को चोरी का होने एवं चोरी के और अन्य मोटरसाइकिल बरामद कराने की बात कही।
इसके बाद हेडक्वार्टर डीएसपी भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के नेतृत्व में पकड़े गए तीनों अपराधी मोहम्मद इमरान, अफरोज उर्फ चेपा एवं मिनहाजुद्दीन उर्फ मीनू के स्वीकारोक्ति बयान एवं निशान देही पर जमशेदपुर के साकची, मानगो एवं सरायकेला के कपाली ओपी एवं अन्य क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने का खुलासा हुआ एवं पार्ट पुर्जे बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल के पार्ट्स पुर्जा खोलकर चेंज करने वाले एक पूरे गिरोह का पर्दाफाश हुआ। छापेमारी दल में हेड क्वार्टर डीएसपी भोला प्रसाद सिंह के अलावा मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पवन शाह, उमेश कुमार मोदी, महेंद्र कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मोहन कुमार, आरक्षी कालाचंद शाह, संतोष कुमार वह अन्य शामिल थे।