LatestNewsSportsझारखण्डराजनीतिसरायकेला

कुकड़ू में लखटकिया फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

एसबी कंपनी की टीम ने किया प्रतियोगिता पर कब्जा, मिला एक लाख पुरस्कार 

 

 

ईचागढ़ : शनिवार को कुकड़ू प्रखंड के चोकेगाड़िया फुटबॉल मैदान में कुकड़ू अंचल फुटबॉल समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय आठ दलीय लखटकिया फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ क़ी विधायक सविता महतो शामिल हुई।

जहां फाइनल खेल से पहले विधायक सविता महतो एवं अन्य अतिथियों ने मैदान में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच आदिवासी मुलवासी कुकड़ू अंचल बनाम एसबी कंपनी की टीम के बीच खेला गया। फाइनल मैच गोलरहित रहा। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट हुआ और पेनाल्टी शूटआउट भी ड्रा रहा। वहीं टॉस से एसबी कंपनी की टीम विजय हुई। विजेता एसबी कंपनी की टीम को नगद एक लाख रूपये और ट्रॉफी एवं उपविजेता आदिवासी मुलवासी कुकड़ू अंचल की टीम को नगद 75 हजार रूपये और एक ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। मौक़े पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, समाजसेवी सुनील कुमार महतो, उप प्रमुख मों एकराम अंसारी, विधायक के आप्त सचिव सह झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलू महतो, निरंजन महतो, सचिदानंद महतो, समीर कुमार,बिष्णु कुमार, रामभजन कुमार, कमल क्लब के अध्यक्ष रंजीत महतो, ठाकुर सिंह मुंडा,कृतिवास महतो, झूलन कुमार, मनोज कुमार मछुआ,नरोत्तम गोप, गुलाब गोप, गोपेश्वर कुमार, नरोत्तम महतो आदि उपस्थित थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *