खरसावां विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप ने जिला के उपायुक्त को सौंपा अपना मनोनीत पत्र
खरसावां(पंकज महतो):- विधानसभा क्षेत्र से विधायक दशरथ गागराई के प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत अर्जुन उर्फ नायडू गोप ने शनिवार को अपना मनोनीत पत्र जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को सौंप दिया है.
विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि मेरे अनुपस्थिति में श्री गोप शासकीय बैठकों में शामिल होंगे एवं जनहित से जुड़े विषयों पर संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करेंगे. मौके पर सरायकेला प्रखंड के उप प्रमुख बासुदेव महतो, शैलेन्द्र महतो, जिला उपाध्यक्ष संजय प्रधान, प्रकाश महतो आदि उपस्थित थे.