गोपालगंज में ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान मुख्यमंत्री ने किया सामुदायिक भवन सह पुस्तकालय का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जीर्णोद्धार कराए गए पकड़ी पोखर का मुआयना किया और पोखर के समीप पौधारोपण किया। उन्होंने पोखर में मछली का जीरा और बत्तखों को भी छोड़ा।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और जीविका दीदियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को स्वीकृत राशि का चेक भी प्रदान किया।
