जमशेदपुर के नील अमृत त्रिपाठी और स्नेहा कुमारी ने राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम रोशन किया
जमशेदपुर,:- जमशेदपुर के दो युवा स्ट्रेंथलिफ्टर्स नील अमृत त्रिपाठी और स्नेहा कुमारी ने आईएसएलएफ ऑल इंडिया स्ट्रेंथलिफ्टिंग नेशनल गेम्स में झारखंड का नाम रोशन किया है.
नील अमृत त्रिपाठी ने 68 किलोग्राम कैटेगरी में 262.5 किलोग्राम वजन उठाकर 4 नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित करते हुए 2 स्वर्ण पदक जीते. वहीं, स्नेहा कुमारी ने 52 किलोग्राम कैटेगरी में 125 किलोग्राम वजन उठाकर 1 स्वर्ण पदक और 1 रजत पदक प्राप्त किया है.
नील अमृत त्रिपाठी और स्नेहा कुमारी ने अपनी इस जीत से झारखंड का नाम रोशन किया है और आगामी वर्ल्ड स्ट्रेंथलिफ्टिंग गेम्स में भारतीय इंटरनेशनल स्ट्रेंथलिफ्टिंग टीम में अपनी जगह बना ली है.
यह जीत न केवल नील अमृत त्रिपाठी और स्नेहा कुमारी के लिए, बल्कि पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है. हम उन्हें उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हैं और आगामी प्रतियोगिताओं में उनकी सफलता की कामना करते हैं.