फरार अभियुक्त के घर तिरुलडीह पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
ईचागढ़ :* रविवार को तिरुलडीह थाना की पुलिस ने तिरुलडीह थाना प्रभारी अलम चाँद महतो के नेतृत्व में ईचागढ़ थाना क्षेत्र के कूटाम गांव जाकर पिछले चार वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त सत्यनारायण गोप के घर पर जाकर इश्तेहार चिपकाया।
वहीं, कुटाम गांव के चौहारे पर स्थित मंदिर में भी इश्तेहार की कॉपी चिपकाया। मालूम हो कि चार वर्ष पूर्व 13 जून 2021 को पदमालोचन गोप ने अन्य व्यक्ति के सहयोग से तिरुलडीह थाना क्षेत्र के पांड्रा गांव के निमाई गोप का हत्या कर दिया था। इसके बाद पदमालोचन गोप एवं अन्य ने निमाई गोप की हत्या करने के मोटरसाइकिल से लाकर तिरुलडीह और पुरुलिया जिला के आटना के बीच स्थित नदी में निमाई गोप के शव को फेंक दिया था। इस संबंध में तिरुलडीह थाना में कांड संख्या 08/21 दर्ज की गई है। वहीं, पदमालोचन गोप के सहयोगी को तिरुलडीह पुलिस ने कांड के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन पदमालोचन गोप अबतक फरार चल रहा है।