Started-Indefinite-fast-unto-death-by-former-MP-representative कांड्रा: शुरू हुआ अनिश्चितकालीन आमरण अनशन,सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण हुए शामिल.
,
जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जायेगी तब तक बैठे रहेंगे: पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार राजू
कांड्रा में आज से पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार राजू के नेत्तृत्व में अनिश्चित कालीन आमरण अनशन की शुरुआत की गई। सैकडों की संख्या में समाजसेवी , जनप्रतिनिधि और कांड्रा के ग्रामीण इस अनिश्चितकालीन आमरण अनशन का समर्थन करने पहुँचे। वहीं समाजसेवियों जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों द्वारा माला पहनाकर प्रकाश कुमार राजू का मनोबल बढ़ाया गया.
पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार राजू ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती, हमलोग उठेंगे नहीं.उन्होंने कहा कि हमलोग की 15 सूत्री मांगे हैं जिसको लेकर ये अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जा रहा है, कोरोना के पहले जो ट्रेनें कांड्रा स्टेशन में रुकती थी, जैसे टाटा-दुर्ग अप एंड डाउन, टाटा-छपरा कटिहार लिंक एक्सप्रेस, हटिया-हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस इन ट्रेनों का ठहराव कांड्रा में बंद कर दिया गया है. जिस कारण यहां के लोगों को काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कांड्रा से जयनगर (दरभंगा ) तक ट्रेन को शुरू करने के लिए मांग की गई है
.
बता दें कि बीते दिन डीआरएम श्री अरूण जतोह राठौर कांड्रा पहुंचे थे और लोगों के जन समास्यों से भी अवगत हुए। उन्होंने कहा तमाम 15 बिंदुओं के बारे में गहन-मंथन की जाएगी, जो कार्य यहां अति आवश्यक होंगे एवं यात्री सुविधा से संबंधित होंगे उनको अति शीघ्र प्रारंभ करने की प्रयास की जाएगी और जल्द ही इस पर कोई सकारात्मक कार्रवाई कि जाएगी । बता दें कि राजू ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ,चम्पाई सोरेन मंत्री, व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत दर्जनभर अधिकारियों को अनशन की सूचना दी है.वहीं स्त्री सत्संग सभा गम्हरिया गुरुद्वारा से राजेंदर कौर, गुरुद्वारा प्रधान हरविंदर कौर, सेक्रेटरी प्रितपाल कौर, केशियर मंजीत कौर,बलजीत कौर, सुविन्देर कौर,करतार कौर,हरजीत कौर ,कुलदीप कौर,अमरजीत कौर,पर्विन्देत कौर,हरदीप कौर, बिमला कोर, एडबाईजर बलदेव सिंह,हरदीप सिंह,सुक्चरण सिंह, समाजसेवी राम महतो, नेत्री अनामिका सरकार, डॉक्टर जोगेंद्र प्रसाद महतो ,गोपाल बर्मन, सुनील गुप्ता पंचायत समिति सदस्य बागबेड़ा, राजा सिंह प्रदेश इंटक सचिव, नरेश कुमार सिंह(जिला अध्यक्ष उद्योग एवं व्यापार विभाग), रमेश बालमुचू (नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष), वैजयंती बाड़ी, महिला जिला अध्यक्ष, पूर्व मुखिया शौकीन हेंब्रम, रिजवान खान (प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक), सुमित्रा पांडा (प्रदेश सचिव) आदि ने अनशनकारियों का समर्थन किया.
कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो और आरपीएफ प्रभारी अस्मित वर्मा ने प्रकाश कुमार राजू समेत बाकी अनशनकारियों से भी बातचीत की.सीनी ओसी अमल घोष भी विधि व्यवस्था देखने के लिए उपस्थित रहे. अनशन को देखते हुए भारी संख्या में आरपीएफ जवानों की तैनाती की गई . वही अनशन में चांडिल जीआरपी रमेश कुमार भी उपस्थित रहे।