EntertainmentLatestNewsNews postझारखण्डराजनीतिसरायकेला

ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने चांड़ील के ऐतिहासिक जयदा टुसु मेला में भाग लिया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हुईं।

ईचागढ़ की लोकप्रिय विधायक सविता महतो ने राँची से लौटने के बाद झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चांड़ील के ऐतिहासिक जयदा टुसु मेला और दुबराजपूर और कुरली सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।

 

विधायक सविता महतो ने कुरली में पाता नाच में भाग लेकर मांदर के थाप पर जमकर थिरके। उन्होंने जयदा टुसु मेला में लोगों को मकर पर्व की शुभकामनाएं दीं और मिठाई का वितरण किया।

विधायक सविता महतो ने कहा, “संस्कृति हमारी पहचान है, इसे बचाए रखने की जरूरत है।” उन्होंने युवा पीढ़ी से इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।

 

इस अवसर पर जिप सदस्य सविता मार्डी, झामुमो केंद्रीय सदस्य सुधीर किस्कु, काबलु महतो, मुखीया मनोहर सिंह सरदार, चांड़ील प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, पशुपति महतो, धरमु गोप, विश्वनाथ गोप, बैद्यनाथ टुडू, शिव चरण महतो, सुदामा हेंब्रम, राहुल बर्मा, लम्बोदर महतो, शिमल बेयरा आदि उपस्थित थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *