रिम्स में 418 पदों पर होगी भर्ती, फरवरी से शुरू होंगे इंटरव्यू
रिम्स में मैनपावर की कमी को दूर करने के लिए अगले छह महीने में 418 पदों पर स्थायी नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है और भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है।
रिम्स के निदेशक डॉ. राजकुमार ने बताया कि फरवरी के दूसरे सप्ताह से फैकल्टी पदों के लिए इंटरव्यू शुरू होंगे। अब तक 350 से अधिक आवेदन आ चुके हैं, जिनकी स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है।
रिम्स में डॉक्टरों के 150, नर्सों के 144 और थर्ड व फोर्थ ग्रेड के 124 पदों पर भर्ती होगी। रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार ने कहा कि यह भर्तियां पूरी होने के बाद अस्पताल में स्टाफ की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी और मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।