महाकुंभ मेला क्षेत्र में बड़ा हादसा, आग लगने से 50 टेंट जले, कई लोग घायल
महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लग गई और 50 टेंट जल गए। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं।
आग लगने के बाद पूरे मेला क्षेत्र की बिजली काट दी गई है, ताकि कोई और हादसा न हो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया।
इस हादसे के बाद मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई। प्रशासन ने राहत कार्यों के लिए टीमें गठित की हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।