प्रदीप वर्मा फाउंडेशन ने ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल
ईचागढ़ : प्रदीप वर्मा फाउंडेशन द्वारा ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण अभियान के तहत आज ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुकड़ु मंडल अंतर्गत पारगामा पंचायत के भाकुड़गाड़ा में सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए गए। ठंड के प्रकोप से जूझ रहे ग्रामीणों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदीप वर्मा फाउंडेशन का यह कार्य सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।
इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने कंबल प्राप्त किए। कंबल वितरण के इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भरत चन्द्र महतो, जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी सुमन मुखर्जी, पूर्व मुखिया मनोरंजन सिंह, उपमुखिया महेन्द्र नाथ महतो, बूथ अध्यक्ष राकेश कुमार महतो, और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए उपस्थित लोगों ने ठंड से जूझ रहे गरीब परिवारों की मदद के इस अभियान को प्रशंसनीय बताया।
