सरायकेला खरसावां में स्वर्गीय सुधीर महतो जी की पुण्यतिथि पर झामुमो ने अर्पित की श्रद्धांजलि
झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय सुधीर महतो जी की पुण्यतिथि पर सरायकेला खरसावां झामुमो जिला के संयोजक प्रमुख डॉ शुभेन्दु महतो ने अपने जयकान स्थित आवासीय कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर झामुमो पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय सुधीर महतो जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके याद में एक मिनट की मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
डॉ शुभेन्दु महतो ने कहा कि झारखंड की परिकल्पना को साकार रूप देने में स्वर्गीय सुधीर महतो जी का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि दिवंगत सुधीर महतो पार्टी के कर्मठ और जुझारू नेताओं में से एक थे। उनके बताए मार्ग पर अग्रसित होना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें श्री सुरेंद्र सरदार, श्री निधू महतो, श्री जतिंद्र नाथ महतो, श्री जीवन महतो, श्री गोविंद महतो, श्री परितोष महतो, श्री देवलाल महतो, श्री मंगल महतो, श्री मनोरंजन महतो, श्री मानिक महतो, श्री सदाशिव महतो, श्री निर्मल महतो, श्री भारतेंदु महतो सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे।