जाति आय आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए अब अद्यतन लगान रसीद जरुरी : सीओ
राजनगर अंचलाधिकारी हरिश चन्द्र मुंडा ने बुधवार को अपने कार्यालय में प्रखंड क्षेत्र के सीएससी संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में अंचलाधिकारी श्री मुंडा ने सीएससी संचालकों को निर्देश देते हुए कहा जाति आय आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदकों से अद्यतन भू रसीद संलग्न कराएं। अब अद्यतन भू रसीद लगाना जरुरी है। जिससे की भूमि का राजस्व संग्रह में तेजी आए। साथ ही उन्होंने आवेदन पत्र को अच्छी तरह जाँच पड़ताल कर अग्रसरित करें करने के निर्देश दिए ताकि किसी का आवेदन रिजेक्ट न हो। उन्होंने कहा पीएम किसान योजना के लिए भी ई केवाईसी कराने को कहा। बैठक में मुख्य रूप से सीएससी संचालक राजीव कुमार महतो, मिथुन नन्दी, मुकेश महतो, अनिल महतो, मदन लाल महतो, देवाशीष साहु, उज्जवल महाकुड़, युधिष्ठिर मंडल, देवाशीष महतो आदि उपस्थित थे।