अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के वर्ष गाँठ पर ईचा रघुनाथ मंदिर में आयोजित हुआ हवन पूजा सह रक्त दान शिविर
आज राजनगर प्रखंड के ईचा स्थित प्राचीन रघुनाथ मंदिर में हवन पूजन सह रक्त दान शिविर का आयोजन किया है। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ पर इसका आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर मंदिर में विधि विधान से हवन पूजन की गई और आए सभी श्रद्धालुओं के बीच महा प्रसाद का वितरण किया गया। राजा परिवार के सदस्य सुमित उर्फ रोमी सिंहदेव ने कहा कि प्रभु श्री राम की कृपा और राज्य सरकार की पहल से इस मंदिर को पर्यटक स्थल घोषित किया गया है जल्द ही मंदिर परिसर को नया स्वरूप मिलेगा जिसमे वाशरूम की सुविधा होगा साथ ही दो बड़े द्वार बनाए जाएँगे। आज के इस आयोजन का मिख्या उद्दस्य प्रभु श्री राम की हवन पूजन के साथ ग्रामीण छेत्र में रक्त दान के प्रति जागरूक करना है।
मौके पर इस आयोजन को सफल बनाने में सपन सिंगदेव, राजेश्वर सिंहदेव, निर्मल नारायण सिंहदेव,श्रावण सिंहदेव,
बेद्यनाथ सिंगदेव एवं समस्त राज परिवार के सदस्यों का अहम योगदान रहा।