LatestNewsNews postझारखण्ड

धनबाद में SNMMCH अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

धनबाद: सरायढेला थाना क्षेत्र के कोलाकुसमा निवासी 75 वर्षीय सतीश धीवर की एक सड़क हादसे में हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया था। इसके बाद उन्हें SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 

पिछले 15 दिनों से वह अस्पताल में भर्ती थे। दो दिन पहले ही हादसे में जख्मी हाथ को कटना पड़ा। अस्पताल के डॉक्टर ने मरीज को रांची रिम्स रेफर किया था, लेकिन परिजन ले जाने में असमर्थ थे।

 

आज ऑक्सीजन लगाने के बाद मरीज की मौत हो गई। घटना के बाद मरीज के परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल में हंगामा करने लगे। सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान से भी उलझ पड़े।

 

पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। परिजनों का आरोप है कि सही से ऑक्सीजन नहीं लगाने के कारण मरीज की मौत हुई है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *