दुमका : पुलिस लाइन में हुआ परेड का फाइनल रिहर्सल, 14 प्लाटून लेंगी भाग, 12 विभाग की झांकियां होगी आकर्षण
दुमका : गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपराजधानी में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तिरंगा फहरायेंगे. मुख्य समारोह पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया जायेगा, जहां लगभग सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री यहां परेड की सलामी लेंगे और लगभग दर्जनभर सरकारी विभागों द्वारा निकाली गयी झांकियों का अवलोकन करेंगे. शुक्रवार को समारोह स्थल पुलिस लाइन मैदान में परेड का फाइनल रिहर्सल किया गया. इस दौरान , जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे व एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. आयोजित होने वाले परेड में 14 प्लाटून शामिल होंगे, जिसमें प्रमंडल के सभी छह जिलों से जिला बल के एक-एक प्लाटून, जैप, आइआरबी, एसएसबी के 35वीं बटालियन, होमगार्ड, एनसीसी ब्वायज एंड गर्ल्स तथा स्काउट गाइड के प्लाटून शामिल हो रहे हैं.